केंद्र सरकार ने काफी समय से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है.

 अगर आपका पैन कार्ड (pan card) आधार कार्ड (Aadhaar card) से लिंक नहीं है तो इससे आप कई लाभ नहीं मिल पा रहे होंगे. हम आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं.



आधार कार्ड (Aadhaar card) और पैन कार्ड (pan card) ऐसे डॉक्यूमेंट (Document) हैं, जिनके बिना आपके कई काम रूक सकते हैं, क्योंकि आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत आपको कही भी पड़ सकती है. यही वजह है कि सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जाना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने से क्या फायदा होता. तो आज हम आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने से जुड़ी कुछ अहम जानकारी बताने जा रहे हैं, जिससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं.

वेतन लेने में नहीं होती परेशानी 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने पर बहुत से फायदे मिलते हैं. अगर आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक होता है, तो इससे आपको वेतन लेने में परेशानी नहीं होती है. क्योंकि कई कंपनियां सैलरी पर टीडीएस (TDS) लगाती हैं, लेकिन अगर आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होगा तो कंपनी आपका टीडीएस नहीं काट सकती. जिससे आपको फायदा मिलता है.

  आसानी से खुल जाता है बैंक अकाउंट 

अगर आपको किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाना है तो आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों की जरूरत पड़ती है. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होता है तो इससे बैंक अकाउंट (Bank account) आसानी से खुल जाता है. क्योंकि आपको बैंक को बार-बार जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि सैलरी अकाउंट में पैन कार्ड जरूरत पड़ती ही है. इसलिए बैंक भी लोगों को आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कराने की सलाह देते हैं. 

इनकम टैक्स भरने में होती है आसानी 

आधार कार्ड और पैन कार्ड के लिंक होने से आयकर रिटर्न भरने में आसानी होती है. क्योंकि इनकम टैक्स भरने के लिए आधार और पैन कार्ड का लिंक होना जरुरी है, अगर ऐसा नहीं होता तो आप अपना इनकम टैक्स जमा नहीं कर सकते. जबकि आधार कार्ड की मदद से आप इनकम टैक्स आसानी से भर सकते हैं. जबकि इससे कर्मचारी भविष्य निधि के माध्यम से पेंशन प्राप्त भी हो जाती है. 

निवेश करने में होती आसानी 

अगर आप किसी बिजनेस या दूसरे कामों में इंवेस्टमेंट यानि निवेश करने की इच्छा रखते है, तो ऐसा करने के लिए आपके बैंक अकाउंट सा आपका आधार नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है. जैसे कि किसी म्यूचुअल फंड्स में अगर निवेश करने के लिए अगर आपको डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ता है, जिसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का लिंक होना आवश्यक है. क्योंकि डीमेट अकाउंट आसानी से खुल जाता है और आपको निवेश करने में भी परेशानी नहीं होती. 

बिजनेस, नौकरी सहित कई क्षेत्रों में मिलता है फायदा 

आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक कराने से आपको बिजनेस, नौकरी, किसी भी नए व्यापार की शुरूआत, वाहन खरीदी सहित कई कामों में फायदा मिलता है. क्योंकि दोनों ही डॉक्यूमेंट इन सभी कामों में आवश्यक माने गए हैं. ऐसे में अगर आपका आधार और पैन नंबर लिंक है 

31 मार्च तक करा सकते हैं लिंक 

आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए सरकार ने सभी को 31 मार्च 2022 तक आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने का समय दिया है. खास बात यह है कि अगर आप दोनों डॉक्यूमेंट को लिंक नहीं कराते हैं तो 31 मार्च के बाद आपको 10000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए जल्द ही आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करवाए.

Link:- https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शायरी

How to SEO?